सुविचार

दिल को छू जाने वाले हिंदी सुविचार Hindi Suvichar (1)

Written by hindicharcha

-1-

गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है
सही तरीके के साथ काम करके असफल होना।

-2-

“अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।”

-3-

“जिंदगी बहुत खूबसूरत है इसे बेकार की बातो
और झगड़ो में बर्बाद ना करे।”

-4-

“अगर आप बोलेंगे तो जानी हुई बातें ही दोहराएंगे
पर सुनने पर कुछ नया सीखेंगे।”

-5-

“हर दिन अच्छा हो जरूरी नहीं है,
लेकिन हर दिन कुछ अच्छा जरूर होता है।”

-6-

“तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।”

-7-

“हजारों दीयों को एक ही दिए से, बिना उसका प्रकाश कम किए
जलाया जा सकता है खुशी बांटने से खुशी कभी कम नहीं होती।”

-8-

“उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान जो
घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है।”

-9-

“हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है
दूसरों के पास तो केवल सुझाव है।”

-10-

“जब दुनिया यह कहती है कि हार मान लो, तब आशा
धीरे से कान में कहती है कि एक बार फिर से प्रयास करो।”

Leave a Comment