-101-
दोस्तों को हमेशा उनके कर्मो से
ही परखना चाहिए न कि उनके शब्दों से।
-102-
जब आप जीवन में कुछ गंवा बैठते है,
तो इससे प्राप्त शिक्षा को कतई न गंवाए।
-103-
आप अपना कार्य उस समय करे जब दुसरे व्यक्ति
अपना समय नष्ट करने में लगे हो।
-104-
सही और गलत के झगड़े से जीवन नहीं
चलता यह परिपक्वता से चलता है।
-105-
संसार हजार बार हमारे विश्वास पर खरा उतरता है
तो कभी-कभार इसे खोटा भी होने दे।
-106-
सदा जवान रहने के लिए मुख का सोंदर्य नहीं,
मस्तिष्क की उड़ान जरूरी है।
-107-
यदि आप गलती नहीं कर सकते है तो
आप कुछ नहीं कर सकते है।
-108-
भविष्य तो उन्ही का है जो अपने सपनों
की सुंदरता में यकीन करते है।
-109-
सच बोलने की आदत हमरे अंदर किसी भी
स्थति का सामना करने का साहस देती है।
-110-
जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता,
वह वास्तव में कुछ नही बदल सकता।