सुविचार

दिल को छू जाने वाले हिंदी सुविचार Hindi Suvichar (16)

Written by hindicharcha

-161-

संसार एक कड़वा वृक्ष है, इसके दो फल ही अमृत जैसे मीठे होते
है – एक मधुर वाणी और दूसरी सज्जनों की संगती।

-162-

क्रोध कभी भी बिना कारण नहीं होता, लेकिन
कदाचित ही यह कारण सार्थक होता है।

-163-

मदद करने के लिए सिर्फ धन की जरूरत नहीं होती है,
उसके लिए एक अच्छे मन की जरूरत होती है।

-164-

दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो, जितनी जल्दी आप
ऊपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो।

-165-

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है, जो रिश्ते है,
उनमे जीवन होना जरुरी है।

-166-

कर्म सुख भले ही न ला सके, लेकिन कर्म के बिना सुख नहीं मिलता है।

-167-

खुशियों का कोई रास्ता नहीं
खुश रहना ही रास्ता है…

-168-

अनुशासन लक्ष्यों और उपलब्धियों के बीच पुल है।

-169-

कोई काम करने को लेकर देर तक सोच-विचार
अकसर उसके बिगड़ने का कारण बनता है।

-170-

प्रसन्नता पहले से तैयार कोई चीज नही है,
यह तो आपके कर्मो से ही हासिल होती है।

Leave a Comment