-181-
प्रतिकूल परिस्थितियों से कुछ व्यक्ति टूट जाते है, जबकि कुछ
ऐसे व्यक्ति भी होते है जो दुसरो के रिकॉर्ड तोड़ते है।
-182-
हमे सुख नहीं मिल सकता यदि विश्वास किन्ही
चीजो में करे और अमल किन्ही और चीजो पर
-183-
मीठा बोल संक्षिप्त और बोलने में आसान हो सकते है,
लेकिन उनकी गूंज सचमुच अनंत होती है।
-184-
बस इस पल अच्छे कार्य में जुट जाए,
सच माने आपने अनंतकाल के लिए अच्छा कार्य कर लिया है।
-185-
प्रतिभा से भी बेहद कम, दूर और दुर्लभ एक चीज होती है,
और वह है प्रतिभा को पहचानने की योग्यता।
-186-
आपका हर दिन जीवन में बदलाव
लाने का बेहतरीन अवसर है।
-187-
आप अपने जीवन में जो कुछ भी अलग और
बेहतर पाना चाहते है, वह डर के उस पार है।
-188-
कुछ लोगो की सुंदरता उम्र के साथ नही घटती,
यह चेहरों से उतर कर दिलो में बस जाती है।
-189-
माहोल से ज्यादा व्यक्ति के भीतर ही
बदलाव की जरूरत होती है।
-190-
सुविचारो से सुफल उपजते है, वही कुविचारो
का नतीजा कुफल होता है।