सुविचार

दिल को छू जाने वाले हिंदी सुविचार Hindi Suvichar (3)

Written by hindicharcha

-21-

अगर आप दुनिया से अपने लिए सर्वश्रेष्ठ पाना चाहते है,
तो आपको दुनिया की अपना सर्वश्रेष्ठ देना भी होगा।

-22-

सफलता,असफलता की संभावनाओ के आकलन में समय नष्ट न करे,
लक्ष्य निर्धारित करे और कार्य आरम्भ करे।

-23-

आज के परिणाम अतीत के कर्मो से तय होते है।
अपने भविष्य को बदल पाने के लिए आज के फैसलों को बदले।

-24-

“नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।”

-25-

“सोच जब तक तंग है,
जीवन तब तक जंग है।”

-26-

“अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ करें या ना करें,
आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है, तब भी सूरज निकलता है।”

-27-

“कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है।”

-28-

“बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।”

-29-

“चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है
और इंसानों की कीमत खोने के बाद होती है।”

-30-

“आपका हर सपना सच हो सकता है,
अगर आप उसे पाने की हिम्मत रखते है।”

Leave a Comment