-61-
आपके जीवन की गुणवता इस बात और निर्भर करती है कि
आपके दिमाग में किस गुणवता के विचार आते है।
-62-
वे लोग भाग्यशाली है, जो यह समझ चुके है कि उन्हें व्यक्तियों
से प्रेम करना है और वस्तुओं का उपयोग करना है।
-63-
ख़ुशी और प्रेम निष्ठा के सह उत्पाद है, कोई काम करे तो
पूरी निष्ठा के साथ करे, अन्यथा उसे छोड़ दे।
-64-
विपतिया हमेशा हमे बुद्धिमान बनाती है जबकि समृद्धि अक्सर
सही-गलत में फर्क भी नही कर पाती।
-65-
खूबसूरती से चकित नही होना चाहिए, उन छिपे गुणों को
तलाशना चाहिए जो हमेशा बने रहते है।
-66-
जब परिस्थितिया बदल जाती है,
तो रणनीति बदलने में कोई बुराई नहीं है।
-67-
अपना सर्वश्रेष्ठ करे, वर्तमान का मजा ले
और जो है उसमे खुश रहे।
-68-
काम करने में कोई अपमान नहीं है,
अपमान तो खाली बैठने में है।
-69-
नाकामिया आपको अपनी गलती सुधारने और
वापस दोगुनी ताकत से सफल होने के लिए प्रेरित करती है।
-70-
किसी प्रतियोगिता में जितने से नहीं, बल्कि इसके लिए की जाने वाली
घंटो, महीनों की तैयारी से विजेता बनते है।