-71-
हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है,
मान लिया तो हार और ठान लिया तो जीत।
-72-
जब हम वह कर लेते है, जिससे हम डरते है,
तभी हमारे अंदर निडरता का जन्म होता है।
-73-
ईमानदारी के लिए किसी छाप वेशभूषा
या श्रृंगार की जरूरत नहीं होती, सादगी अपनाए।
-74-
वह मायने नही रखता की गलत रास्ते पर आप कितनी दूर
चले गए है, वापस मुड़ने की संभावना तो हमेशा ही है।
-75-
असली बहादुरी तो तब है जब आप वह करे जो सही है।
भले ही वह लोगो में ज्यादा लोकप्रिय न हो।
-76-
जब आप कोई वादा करते है तो आशा जगाते है,
जब उसे पूरा करते है तो भरोसा बनाते है।
-77-
मनुष्य ही दुनिया का एकमात्र ऐसा प्राणी है,
जिसे हंसने का गुण प्रदान किया गया है।
-78-
ज्ञान अतीत की व्याख्या करने के लिए नहीं,
बल्कि भविष्य का निर्माण करने के लिए होता है।
-79-
“वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है,
जैसा भी हो गुजर जाता है।”
-80-
“खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो,
कि दूसरे की बुराई करने का वक्त ही ना मिले।”