नमस्कार दोस्तों, आज की हिंदी तकनीकी चर्चा में हम आपको बताएँगे की कैसे आप भी कमा सकते है पैसा, हाल ही में फेसबुक ने लाइव फीचर अपने प्लेटफार्म पर ऐड किआ है जिसकी मदद से आप YouTube की तरह अब इस पर भी पैसा कम सकते है, तो आइये जानते है कैसे…
सबसे पहले जानेंगे की कौन कर सकता है इसके लिए रजिस्टर :
1. फेसबुक लाइव से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए, साथ ही उस पर कम से कम 2000 likes और 2000 फोल्लोवेर्स का होना जरुरी है.
2. आपके फेसबुक लाइव विडियो को कम से कम 300 या उससे अधिक के viewers होने होने चाहिए.
3. लाइव किआ गया विडियो आपका खुद का या आपके पास उसके राइट्स होने चाहिए, ताकि आपको पैसा निकलते समय तकलीफ न आये.
4. आपका फेसबुक पेज एक्टिव होना चाहिए और इंगेजमेंट अच्छा होना चाहिए.
अब आपके दिमाग में आ रहा होगा की फेसबुक लाइव से हम कितना पैसा कमा पाएंगे, तो आपको बता दें, जितना पैसा आपको YouTube आपको देता था बिलकुल उसी की तरह फेसबुक लाइव में भी आपको उतना ही पैसा मिलेगा. जानकारी के अनुसार YouTube रेवेन्यु का 55% भाग आपको मिलेगा और 45% भाग वो खुद के पास रखते है.
विज्ञापन कैसे आएगा, जब भी आप लाइव स्ट्रीम फेसबुक लाइव पर चालू करेंगे, उसके 15 मिनट के बाद एक 15 Sec का विज्ञापन फेसबुक की तरफ से आना शुरू हो जायेगा, मगर आपको ध्यान रखना है की ऊपर दी गई सभी प्रक्रिया अपने पूर्ण कर ली हो नहीं तो आपको आपकी लाइव स्ट्रीम पर विज्ञापन नहीं दिखेंगे.
यदि इससे जुडी कोई भी जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट्स बॉक्स में हमें सेंड करें हम आपकी जरुर सहायता करेंगे.