हिंदी चर्चा में आज की जानकारी में हम आपको बताएँगे उन 3 चीज़ों के बारे में जिनसे हो सकता है कैंसर, तो आइये जानते है वो कौनसी चीज़ें है जिनका उपयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए.
1. मच्छर मारने वाले उत्पाद – बहुत ही कम लोगों को पता होता है कि मच्छरों को मारने वाले पद्धार्थो में जहरीले पदार्थों का इस्तेमाल होता है. अगर आप 6 घंटे या उस से ज्यादा समय मछर मारने वाली चीज़ों के धुएं में रहते है या ऐसी ही इलेक्ट्रॉनिक चीज़ों का प्रयोग करते है तो इस से निकलने वाले कैमिकलों का हमारे स्वास्थ पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है खासकर छोटे बच्चों की सेहत पर.
क्योंकि कम उम्र के बच्चों के छोटे फेफड़े इस से होने वाले बुरे प्रभावों को सहन करने में असमर्थ होते है इस के अलावा इसके धुंए से कैंसर होने की संभावना भी बहुत अधिक होती है, क्योंकि यह धुआं हमारे फेंफड़ो में जैम जाता है जिसकी वजह से हमें श्वास सम्बन्धी समस्याएँ हो सकती है.
2. अगरबत्ती और धुप : हमारे देश में पूजा के समय या किसी भी धार्मिक कार्य में अगरबत्ती का इस्तेमाल किआ जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि अगरबत्ती से निकलने वाला धुआं सिगरेट से निकलने वाले धुएं से भी हानिकारक और खतरनाक होता है आपको जानकार हैरानी होगी की इटली में हुई एक रिसर्च से पता चला है कि अगरबत्ती के धुएं से पोलिएरोमाटिक हाईड्रोकार्बन और कार्बन मोनोऑक्सीड जैसी खतरनाक गैसे निकलती है जिसकी वजह से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होने का खतरा रहता है इसलिए अगरबत्ती का इस्तेमाल ऐसी जगह पर करें जहा से इसका धुआं बहार निकल जाए.
3. थेर्मोकोल या चीनी के बर्तन : जहाँ तक हो सके आप स्टील के या कांच के बने बर्तनों का प्रयोग करना चाहिए, चीनी और थेर्मोकोल से बने गिलास, पलेटों व् कपों का इस्तमाल तेजी से बढ़ रहा है. इन चीजों का इस्तेमाल चाय,कॉफ़ी पीने के लिए किया जाता है ये प्रोडक्ट्स प्लास्टिक की बनी बहुत छोटी छोटी बोतलों से मिलकर बनता है जोकि एक तरह का प्लास्टिक ही है यह हमारे शरीर के लिए जहर का काम करती है अब आप सोचिये जब आप इसमें खाना या चाय पीते है तो इसका आपके शरीर पर कैसा प्रभाव पड़ता होगा.