हिंदी चर्चा में हम आपको आज बताएँगे जिन्दगी को बेहतर बनाने के लिए और बेहतर तरीके से जीने के लिये बहुत सी बातों का, बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी जिन्दगी में ऐसे काम करते रहते हैं जिनके कारण उन्हें बाद में पछताना पड़ता है।
ऐसे बहुत से काम हैं, ऐसी बहुत सी आदतें हैं जो हमें जो हमें शुरू शुरू में तो सही लगती हैं, हम जो कर रहे होते हैं वो हमने अच्छा लगता है, या जब हम उन कामों को करते हैं तो हमें पता ही नहीं चलता है कि हम कुछ गलत कर रहे हैं लेकिन ये ही आदतें, ये ही काम आने वाले समय में आपकी खुशियों को छीन लेते हैं, आपकी जिन्दगी को बर्बाद कर देते हैं।
आइये जानते है वो कौनसी बातें है जिनकी वजह से आप रह सकते है परेशान.
बात बात पर शिकायत करना या कमी निकालना – अगर आप बात-बात पर शिकायत करते हैं या हर छोटी बड़ी चीजों में नुक्श निकालते हैं या कमी निकालते हैं तो ये काम, ये आदत आपके के लिये अच्छी नहीं हैं। हाँ अगर कोई बात या शिकायत सही है और सच्ची है तो उसे सही ढंग से, सही समय पर कहें। हर समय या हमेशा नहीं।
लोगों को माफ़ ना करना – बातों को पकड़कर बैठ जाना दूसरें लोगों की बहुत सी बातें, बहुत से काम आपको हमेशा अच्छे नहीं लगेंगे। आपकी भी बहुत सी बातें दूसरों को हमेशा अच्छी नहीं लगेंगी। लोग किसी ना किसी बात पर आपको दुःख पहुचाया करते रहेंगे। जिसने आपके साथ कुछ गलत किया है या आपको दुःख पहुचाया हो तो उसे माफ़ कर दें और अपने सपनों पर अपने लक्ष्यों पर ध्यान लगायें।
ऐसा काम करना जो आपको पसन्द ना हो – कभी-कभी हम ऐसा काम या ऐसी नौकरी करते हैं जो हमें पसंद नहीं होती है। इसलिये ऐसी नौकरी या काम करें जो आपकी योग्यता और अनुभव के अनुसार हो, जो आपके कैरियर, आपके भविष्य के लिये अच्छी हो। ऐसे काम करें जो आपको ख़ुशी दें, जिन्हें करके आपको आनन्द आये, आपको सुकून मिले।
गलत संगत में रहना – एक गलत संगत में रहना आपकी जिन्दगी को बिखेर कर रख सकता है। अगर आपका दोस्त या हमदर्द आपकी परवाह नहीं करता, आपको खुशियाँ नहीं दे सकता तो ऐसे दोस्त के साथ रहना नुकसान दायक है। इसलिये अपने दोस्त या हमदर्द का चुनाव समझदारी से करें।
पैसे की कद्र ना करना – कई बार हम देखते है की कुछ लोग पैसे को बेवजह और बिना मतलब के ही ऐसी चीजों पर खर्च कर देते हैं जिनकी उन्हें कोई ज़रूरत नहीं होती। जब कभी उनके पास पैसा नहीं होता है तो फिर पछताते हैं या फिर अपने शौक पूरे करने के लिए गलत काम करते हैं इसलिये सोच समझकर और अपनी जायज जरूरतों और शौक पर ही पैसा खर्च करें। अगर आपके पास बहुत ज्यादा या बेहिसाब पैसा है तो उसे किसी नेक काम में लगायें, किसी की भलाई में लगायें।
झूठी और दिखावे की जिन्दगी जीना – जो लोग झूठी जिंदगी जीते हैं या लोगो के सामने अपनी झूठी शान दिखाते हैं, अपने बारे में बढ़ा चढ़ा कर बताते हैं या दिखावे की जिन्दगी जीते हैं, एक दिन ऐसे लोग अक्सर ऐसी स्थिति में आ जाते हैं जहाँ पर वे खुद को बिल्कुल असहाय और अकेला महसूस करते हैं। जो लोग अन्दर से कुछ और बाहर से कुछ और होतें हैं, उनकी असलियत कभी ना कभी लोगों के सामने आ ही जाती है। झूठी शान दिखाने वालों को कभी ना कभी अपमानित होना ही पड़ता है। इसलिये झूठी और दिखावे की जिन्दगी ना जियें। आप जो हैं वही रहें, वही दिखें और वैसी ही जिन्दगी जियें।