स्वास्थ्य

घरेलु उपचार से करें होंठों के कालेपन को दूर

Written by hindicharcha

आज की स्वास्थय हिंदी चर्चा में हम बात करेंगे की कैसे आप भी होटों के कालेपन को दूर कर उन्हें फिर से गुलाबी बना सकते है वो भी एक दम नेचुरल तरीकों को अपनाकर.

सबसे पहले हम जानेंगे की आखिर होंठ काले कैसे हो जाते हैं कई बार सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में होने की वजह से, किसी तरह की एलर्जी होने से, सस्ती क्वालिटी की कास्मेटिक के इस्तेमाल से, तंबाकू खाने से, बहुत अधिक सिगरेट पीने से या फिर कैफीन की बहुत ज्यादा मात्रा का सेवन करने से होंठ काले हो जाते हैं. कई बार ये हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से भी हो सकता है.

वैसे तो बाजार में ऐसे कई उपाय मौजूद हैं जिनसे काले होठों का रंग ठीक किया जा सकता है लेकिन कुछ घरेलू उपाय भी है, जो आपकी मदद कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इनके इस्तेमाल से किसी प्रकार के साइडइफेक्ट का खतरा भी नहीं रहता है.

तो आइये जानते है वो घरेलु नुस्के और उपचार जिनकी मदद से आप भी पा सकते है गुलाबी होंट…

1. नींबू के इस्तेमाल से : नींबू का इस्तेमाल अक्सर काले घेरों को दूर करने के लिए किया जाता है. आप इसका इस्तेमाल होठों के कालेपन को दूर करने के लिए भी कर सकती हैं. नींबू के ब्लीचिंग गुण होठों के गहरी हो रही रंगत को कम करने में बहुत कारगर होते हैं. अच्छा रहेगा, अगर आप नींबू की कुछ बूंदों को अपने होठों पर लगाकर सो जाएं एक, दो महीने तक तक यह ऐसा करते रहने से होठों का कालापन दूर हो जाएगा.

2. गुलाब के इस्तेमाल से : गुलाब में तीन खास औषधीय गुण पाए जाते हैं. ये राहत देने, ठंडक देने और मॉइश्चराइज करने का काम करता है. गुलाब की पंक्तियां होठों के कालेपन को दूर करके उन्हें गुलाबी बनाती है. गुलाब जल की कुछ बूंदों को शहद में मिलाकर होठों पर लगाने से फायदा होता है।

3. जैतून के तेल के इस्तेमाल से : जैतून का तेल भी आपके गहरे होठों को हल्का बनाने में कारगर साबित हो सकता है. जैतून के तेल की कुछ बूंदों को उंगलियों पर लगाकर, प्रभावित जगह पर हल्की मसाज करें, ऐसा करने से होंठ मुलायम भी बनते हैं.

4. चीनी के इस्तेमाल से : होठों की डेड स्किन हट जाने से भी दूर होता है, चीनी को मिक्सर में पीस लें और इसमें कुछ मात्रा में मक्खन मिलाकर होठों पर लगाएं, हफ्ते में एक बार ऐसा करने से होंठ कोमल मुलायम हो जाएंगे और उनका गहरापन भी कम हो होगा.

5. अनार के इस्तेमाल से : होठों की देखभाल के लिए अनार में से बढ़कर कुछ भी नहीं. ये होठों को पोषित करने के साथ ही मॉइश्चराइज करने का काम भी करता है, होठों की नमी लौटाने के साथ ही अनार उन्हें नेचुरल गुलाबी भी करता है अनार के कुछ दानों को पीसकर उसमें थोड़ा सा दूध और गुलाब जल मिला लें, इस पेस्ट को होठों पर हल्के हाथ से मलने पर जल्दी फायदा होता है.

6. चुकंदर के इस्तेमाल से : चुकंदर के नेचुरल ब्लीचिंग का गुण होता है, जिससे ये होठों के कालेपन को दूर करने का काम करता है और साथ ही इसका नेचुरल लाल रंग होठों को गुलाबी भी बनाता है, चुकंदर का रस या पेस्ट रात के समय होठों पर लगाएं. रात भर इसे यूं ही रहने दे और अगली सुबह साफ कर दें।

Leave a Comment