नमस्कार दोस्तों हिंदी चर्चा में आपको स्वागत है, आज की अध्यात्म चर्चा में हम आपको बताएँगे कर्ज खत्म, कारखाने में तेजी, धन लाभ और सुख समृद्धि के लिए उपाय।
कर्ज खत्म करने के लिए क्या करें
एक बहुत ही आजमाया हुआ कारगर उपाय है जिससे हर किसी को इस मुसीबत से छुटकारा मिल सकता है | जिन लोगों ने इस उपाय को किया है न केवल कर्ज से मुक्त हुए हैं बल्कि धनी भी बन गए हैं | आवश्यकता है तो बस विशवास की, श्रद्धा की और समर्पण की |
गणेश जी को ऋणहर्ता माना गया है | उन्ही की कृपा से आपको कर्ज से हमेशा के लिए मुक्ति मिल सकती है | पूरे विशवास के साथ किसी भी मंगलवार की सुबह गणेश जी के आगे आसान बिछाकर बैठ जाएँ | धूप दीप से पूजन करने के बाद हाथ में जल लेकर संकल्प लें | ४० दिन, ६ महीने या कर्ज की आयु के अनुसार ९ महीने नीचे लिखे गणेश मन्त्र का प्रतिदिन ३ माला जप करें |
“ओम गणेश ऋणं छिन्दि छिन्दि वरेण्यम हूं नमः फट”
जप के दोरान धूप दीप जलता रहना चाहिए और इस साधना के समाप्त होने तक इस मन्त्र का जिक्र किसी से मत करें | पहले १५ दिन के भीतर ही आपको आशा की किरण दिखाई देने लगेगी |
धन लाभ और सुख समृद्धि के लिए
धन लाभ और सुख समृद्धि के लिए कुछ उपयोगी टोटके
1 :–श्री यंत्र को पूजा स्थान में रखकर उसकी पूजा करें। फिर उसे लाल वस्त्र में लपेटकर धन स्थान पर स्थापित कर दे। इससे धन की बृद्धि होगी।
2 :–एक नारियल को लाल चमकीले वस्त्र में लपेटकर धन स्थान पर रखने से धन की निरंतर बृद्धि होती है।
3 :–श्री महालक्ष्मी का ध्यान करके मस्तक पर शुद्ध केसर का तिलक लगाये दिन में लाभ के समाचार मिलेंगे।
4 :–जिस घर में “श्री सूक्त ” का पाठ होता है ,वहां पर श्री लक्ष्मी अवश्य निवास करती है।
5 :–प्रत्येक शनिवार किसी काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। धन लाभ होगा।
6 :–लाल रंग का रिबन ,ताम्बे के सिक्के के साथ मुख्यद्वार पर बाँधने से घर में सुख-शांति और धन बृद्धि होती है।
7 :–घर में आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए अपने कमरे में मोरपंख रखे और कुत्ते को दूध पिलायें।
8 :–पीपल के पेड़ की जड़ में सरसों के तेल का दीपक जलाकर धन लाभ की प्रार्थना करें शीघ्र धन लाभ होगा।
9 :–लक्ष्मी जी के चित्र के सामने नौ बत्ती का देसी घी का दीपक जलाये। उस दिन धन लाभ अवश्य होगा।
10 :-घर के मंदिर में देसी घी की जोत उतनी देर ही चलनी चाहये जितनी देर आप उसके सामने बैठ सकें। आपके वहां से उठने से पहले जोत शांत हो जानी चाहिए।
11 :-अगर घर में अखंड जोत चल रही है तो जिस कमरे में अखंड जोत चल रही हो वहां पर बाहर का कोई भी आदमी नहीं आना चाहिए। अखंड जोत को कभी अकेला नहीं छोड़ना चाहये। घर का कोई एक मेंबर बहां पर जरूर होना चाहये।
कारखाने में तेजी से आर्थिक उन्नति
यदि मोती शंख को कारखाने में स्थापित किया जाए तो कारखाने में तेजी से आर्थिक उन्नति होती है।
यदि मोती शंख को मंत्र सिद्ध व प्राण-प्रतिष्ठा पूजा कर स्थापित किया जाए तो उसमें जल भरकर लक्ष्मी के चित्र के साथ रखा जाए तो लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आर्थिक उन्नति होती है।
मोती शंख को घर में स्थापित कर। यह प्रयोग करने से आर्थिक तंगी समाप्त हो जाती है।
यदि व्यापार में घाटा हो रहा है, दुकान से आय नहीं हो रही हो तो एक मोती शंख दुकान के गल्ले में रखा जाए तो इससे व्यापार में वृद्धि होती है।
यदि आप अपना मकान, दुकान या कोई अन्य प्रापर्टी बेचना चाहते हैं और वो बिक न रही हो तो यह उपाय करें
बाजार से 86 (छियासी) साबुत बादाम (छिलके सहित) ले आईए ! सुबह नहा-धो कर, बिना कुछ खाये, दो बादाम लेकर मन्दिर जाईए ! दोनो बादाम मन्दिर में शिव-लिंग या शिव जी के आगे रख दीजिए ! हाथ जोड कर भगवान से प्रापर्टी को बेचने की प्रार्थना कीजिए और उन दो बादामों में से एक बादाम वापिस ले आईए ! उस बादाम को लाकर घर में कहीं अलग रख दीजिए ! ऐसा आपको 43 दिन तक लगातार करना है !
रोज़ दो बादाम लेजाकर एक वापिस लाना है ! 43 दिन के बाद जो बादाम आपने घर में इकट्ठा किए हैं उन्हें जल-प्रवाह (बहते जल, नदी आदि में) कर दें ! आपका मनोरथ अवश्य पूरा होगा ! यदि 43 दिन से पहले ही आपका सौदा हो जाय तो भी उपाय को अधूरा नही छोडना चाहिए ! पूरा उपाय करके 43 बादाम जल-प्रवाह करने चाहिए ! अन्यथा कार्य में रूकावट आ सकती है !
हम आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको इसमें कोई त्रुटी लगे तो कृपया हमें कमेंट्स के माध्यम से बताएँ ताकि हम इसमें सुधार कर सकें. धन्यवाद.