अध्यात्म

खुशखबरी कल 4 बजे खुलेंगे खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट

Written by hindicharcha

देश के लाखों श्याम भक्तों का खाटूश्याम मंदिर खुलने का इंतजार खत्म होने वाला है। सोमवार यानि कल मंदिर के पट खुल जाएंगे। जानकारी के अनुसार मंदिर के पट लोगों के लिए 85 दिन बाद खुल रहे है। वहीं 22 फरवरी से बाबा खाटूश्याम जी का मेला शुरू होने जा रहा है जो 4 मार्च को समाप्त होगा। ऐसे में अब मेले तक रोज लाखों श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम मंदिर के मंदिर में दर्शन करेंगे।

खाटू श्याम मंदिर का नवनिर्माण प्रशासन व मंदिर कमेटी की देख-रेख में 13 नवंबर, 2022 को शुरू किया गया था। जिस दौरान निर्माण कार्य खत्म होने के बाद कल मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खुल रहे है।

खाटू कस्बे में इस बार 75 फीट के मेला ग्राउंड में लगे जिगजैग को 14 लंबी लाइन में बदला जा चुका है। पूरे ग्राउंड को टीनशेड से कवर किया गया है। पहले यहां केवल 4 लाइन थीं। ऐसे में अब 14 लाईन होने से श्रद्धालुओं का दबाव नहीं बढ़ेगा। दर्शनों के बाद श्रद्धालुओं की निकासी के लिए कानपुर वालों की धर्मशाला के पास 40 फीट चौड़ा नया रास्ता बनाया गया है। इसके अलावा खाटू कस्बे में कई आम रास्तों की चौड़ाई भी बढ़ाई गई है। जिससे यहां भीड़ का दबाव ज्यादा नहीं बढ़ सके।

वहीं खाटू श्याम जी का लक्खी मेला शुरू होने से पहले ही खाटू कस्बे में करीब 1100 आरएसी, पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड तैनात कर दिए गए हैं जिन्होंने आज रविवार से ही अपने पॉइंट्स पर ड्यूटी करना शुरू कर दिया है। इसमें आरएसी और पुलिस के जवानों की दो पारियों में 12-12 घंटे की ड्यूटी होगी।

Leave a Comment