अगर आप मेकअप की शौकीन हैं और हर वक्त परफेक्ट दिखना पसंद करती हैं तो आपको रखनी चाहिए ये मेकअप प्रोडक्ट हमेशा अपने साथ….
लिपस्टिक
मेकअप लिस्ट में सबसे अधिक उपयोगी चीज है लिपस्टिक. ऐसे में आप अपने पास मैट फिनिश या नॉर्मल टेक्सचर वाले सभी जरूरी शेड को जरूर रखें. आप न्यूड लुक के लिए लाइट शेड और डीप लुक के लिए डॉर्क ब्राइट, पिंक और ब्राउन जैसे कलर्स का लिपस्टिक जरूर रखें.
बीबी या सीसी क्रीम
अगर आप फाउंडेशन से बचना चाहती हैं तो आप बीबी या सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें. ये आपके स्किन पर ग्लो लाएगा और साथ ही स्किन टोन को इवेन भी बनाएगा. यही नहीं, ये दिन भर आपकी स्किन को यूवी किरणों से प्रोटेक्ट भी करेगा.
कॉम्पेक्ट पाउडर
गर्मी के मौसम में मेकअप करते समय कॉम्पेक्ट पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें. ये आपके चेहरे पर आ रहे पसीने और तेल को सोखेगा और कई घंटों तक आपके मेकअप को फ्रेश रखेगा. आप दिनभर कॉम्पेक्ट पाउडर से मेकअप का टचअप कर सकती हैं.
काजल
काजल के बिना मेकअप अधूरा लगता है. ये आपके आंखों को एक डेफिनेशन देता है जिससे आपकी आंखें बड़ी और आकर्षक दिखती हैं.
मस्करा
मस्करा आपकी पलकों को आकर्षक बनाने में मदद करते हैं. ये आपके आई मेकअप को खूबसूरत बनाने के लिए बहुत ही उपयोगी है. अगर आप दिन के समय लाइट मेकअप चाहती हैं तो केवल पलकों पर मस्करा लगाकर उसे खूबसूरत बना सकती हैं.
आशा करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर पसंद आया हो तो कृपया फॉलो करें.